आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना )
23 july 2018 को संपूर्ण भारतवर्ष में आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की अधिकारिक शुरुआत भारत सरकार के द्वारा किया गया। इस स्वास्थ्य योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वैसे नागरिकों स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना था, जो स्वास्थ का खर्च का बोझ उठा नहीं सकते थें। आज हम आपसे ayushman bharat yojana eligibility क्या हो?साथ हि ayushman bharat yojana benefits कौन कौन उठा सकता है? ये बताएंगे, साथ हि प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र (पीएमएएम) के क्या फायदे होंगे? इस योजना अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा।१० करोड़ बीपीएल धारक परिवार (लगभग ५० करोड़ लोग) निश्चित इस योजना का लाभ प्रत्यक्ष रूप से ले सकेगें। साथ हि साथ बाकी बची जनता को भी इस योजना के अन्तर्गत लाने की योजना बना रही है। सरकार
ayushman bharat yojana eligibility
1-आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) रुपये तक का कवर प्रदान करेगी। माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख ।
2- इस योजना के तहत 10.74 करोड़ से अधिक कमजोर हकदार परिवार ( लगभग 50 करोड़ लाभार्थी ) इन लाभों के लिए पात्र होंगे ।
3-PMJAY सेवा के बिंदु पर लाभार्थी के लिए सेवाओं के लिए कैशलेस और पेपरलेस पहुंच प्रदान करेगा।
4-PMJAY अस्पताल में भर्ती होने वाले भयावह खर्च को कम करने में मदद करेगा, जो लोगों को गरीब बनाता है और विनाशकारी स्वास्थ्य प्रकरणों से उत्पन्न होने वाले वित्तीय जोखिम को कम करने में मदद करेगा।
5-हकदार परिवार वित्तीय कठिनाइयों का सामना किए बिना गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का उपयोग करने में सक्षम होंगे ।
6-पूरी तरह से लागू होने पर, PMJAY दुनिया की सबसे बड़ी पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्तपोषित स्वास्थ्य सुरक्षा योजना बन जाएगी। यह यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (यूएचसी) के एजेंडे को आगे बढ़ाने की दिशा में एक दूरदर्शी कदम है ।
प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र (पीएमएएम):
1-यह योजना प्रधान मंत्री आरोग्य मित्र (पीएमएएम) नामक प्रमाणित फ्रंटलाइन स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों का एक कैडर बना रही है, जो लाभार्थियों के लिए अस्पताल में उपचार का लाभ उठाने की सुविधा का प्राथमिक बिंदु होगा और इस प्रकार, स्वास्थ्य सेवा वितरण को कारगर बनाने के लिए एक सहायता प्रणाली के रूप में कार्य करेगा।
2-प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र (पीएमएएम) द्वारा 27 अगस्त 2018 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
3-कार्यान्वयन और परिचालन तैयारियों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और कौशल विकास मंत्रालय के सहयोग से आरोग्य मित्र प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।
4- देश के 20 राज्यों में प्रशिक्षण पहले ही आयोजित किया जा चुका है और अब तक लगभग 3519 आरोग्य मित्रों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। 27 राज्यों में राज्य, जिला और पीएमएएम के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
5-राज्य, जिला और पीएमएएम स्तरों पर कुल लगभग 3936 कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है।
Total words-522